सीतामढ़ी जिला अपने 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता और स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में डुमरा स्थित कैलाशपुरी घाट पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया।इस दौरान जिलाधिकारी रिची पांडेय स्वयं झाड़ू लेकर सफाई अभियान में शामिल हुईं, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया। अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी भागीदारी इस श्रमदान कार्यक्रम में नगर आयुक्त गजेंद्र प्रसाद सिंह, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, जिला प्रशासन के कर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने दस्ताने और मास्क पहनकर घाट की सफाई की। आसपास फैले कचरे को हटाया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्थापना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला डीएम रिची पांडेय ने बताया कि 11 दिसंबर को सीतामढ़ी जिला अपना 54वां स्थापना दिवस मनाएगा।इस मौके को विशेष बनाने के लिए 5 दिसंबर से जिले में कई जन-जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज का श्रमदान कार्यक्रम भी इन्हीं कार्यक्रमों की एक कड़ी है, जिसका मकसद जनता को विकास और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लखनदेई नदी की सफाई पर डीएम का जोर जिलाधिकारी ने लक्ष्मणा नदी (लखनदेई) की स्वच्छता और संरक्षण पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि नदी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की नदी में कूड़ा न फेंके, स्वच्छता बनाए रखें, पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। डीएम ने यह भी कहा कि यदि कोई बायो मेडिकल वेस्ट नदी में बहाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थापना दिवस से पहले स्वच्छता का संदेश कैलाशपुरी घाट पर आयोजित यह श्रमदान कार्यक्रम न केवल सफाई का प्रयास था, बल्कि जनता और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी का संदेश भी देता है।इस कार्यक्रम का मकसद स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और लोगों को इसमें भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
https://ift.tt/ENO0jRs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply