सीतामढ़ी शहर की यातायात समस्या को कम करने के लिए प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने गुरुवार देर शाम इस 2.9 किलोमीटर लंबे मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रिंग बांध रोड के पुराने पोस्टमॉर्टम हाउस से पासवान चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक किया गया। इस दौरान बुडको और RCD के अभियंता, DCLR सदर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी और ट्रैफिक DSP भी उपस्थित रहे। DM ने रूट का मूल्यांकन कर वर्तमान आवाजाही व्यवस्था और निर्माण संबंधी पहलुओं की समीक्षा की। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बुडको के अभियंताओं को रिंग रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। अभियंताओं ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यालय स्तर पर टेंडर मूल्यांकन में देरी हुई है। लंबित प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का आदेश DM रिची पांडेय ने मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर लंबित प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सड़क निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2025 से हर हाल में शुरू हो जाए, ताकि शहर की यातायात समस्या का समय पर समाधान हो सके। गाड़ियों का दबाव कम होगा यह रिंग रोड शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा। सड़क चौड़ीकरण और सुगम मार्ग उपलब्ध होने से गाड़ियों का दबाव कम होगा। इससे शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और आवाजाही अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक तथा तेज होगा। अस्पताल, बाजार, सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
https://ift.tt/4v9Q8iA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply