नवादा जिले के चर्चित सीतामढ़ी मेले में शुक्रवार को पासी समाज का एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें जिले भर से पासी समाज के लोगों ने भाग लिया और अपने समाज के उत्थान पर चर्चा की। यह मेला नवादा जिले का एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है, जो अगहन पूर्णिमा से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलता है। पासी समाज के विकास पर जोर इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्षा निशा चौधरी ने पासी समाज के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पासी समाज का इतिहास बहुत पुराना है और यह अपने संघर्ष, पराक्रम तथा सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पासी समाज के लोग शिक्षा, राजनीति और व्यवसाय में आगे बढ़ रहे हैं और समाज के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। एकजुट होने का आह्वान रजौली विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने पासी समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में शिक्षा, समानता, विकास, एकजुटता और जागरूकता को बढ़ावा देने की बात कही। सामाजिक गतिविधियों में भाग सम्मेलन के दौरान, पासी समाज के लोगों ने सीतामढ़ी मेले में स्थित अपने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। भाजपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने पासी धर्मशाला परिसर में समाज के महापुरुषों और वीरांगनाओं की प्रतिमाएं स्थापित करने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। समाजसेवी पड़कन चौधरी ने मेले परिसर में उपस्थित समाज के लोगों से एकजुट होकर पासी भवन के निर्माण और विकास में सहयोग करने की अपील की। सम्मेलन में ये लोग रहे उपस्थित इस मौके पर शेरू चौधरी, के.के. चौधरी (अधिवक्ता), गुड्डू चौधरी, राजेंद्र भारती, शंभू चौधरी, प्रिंस कुमार, राजेश कुमार शेरा, सुनील चौधरी, पूर्व मुखिया अनुज चौधरी, गोरेलाल चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन इंद्रदेव चौधरी ने किया। उल्लेखनीय है कि इस मेला परिसर में सभी जातियों के अपने-अपने मंदिर हैं, जहाँ सामाजिक मिलन भी होता है। यह मेला नवादा जिले की सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
https://ift.tt/cI83dln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply