सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर बाइक चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। यह चोरी की घटना नगर पंचायत वार्ड-1 के गरीब स्थान मोहल्ला में हुई थी। घर के आंगन से चोरी हुई बाइक डॉ. जितेंद्र प्रसाद के घर के आंगन से उनकी ब्लैक-रेड ग्लैमर बाइक (BR 06 AM 2924) चोरी हो गई थी। डॉक्टर प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सुरसंड थाना में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने बनाई विशेष टीम, तकनीकी आधार पर जांच शुरू शिकायत मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने अवर निरीक्षक राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। टीम ने तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार प्रयास शुरू किए। जांच के दौरान पुलिस को एक डेरा में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद वार्ड-15 के उस डेरा पर छापेमारी की गई। दो नाबालिग चोर गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन भी सामने आया छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की गई बाइक बरामद कर दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: पुलिस के अनुसार ये दोनों चोरी के एक सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं और कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। 24 घंटे में खुलासा, पुलिस की कार्रवाई की सराहना मंगलवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानाध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने पूरी घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवर निरीक्षक राजीव कुमार पांडेय, एएसआई राकेश कुमार, बबलू कुमार, चौकीदार चुनचुन पासवान, बैद्यनाथ दास, दुखहरन राउत और विनय सिंह मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तेजी और कुशलता की तारीफ की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
https://ift.tt/gH6WC8Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply