सीतामढ़ी में गुरुवार की शाम 7.45 बजे बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों गाड़ियों के चालकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार कई यात्री घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुरसंड प्रखंड के रामबाग गांव के पास घटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दर्जनभर से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सुरसंड पीएचसी लाया गया। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जदयू विधायक प्रो.नागेंद्र महतो भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न रहने देने का निर्देश दिया। विधायक ने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी है। इधर, प्रशासन ने आसपास के प्रखंडों से अतिरिक्त एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम बुला ली है। देर रात तक घायलों के इलाज और पहचान की प्रक्रिया जारी रहेगी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/ePiIt3E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply