सीतामढ़ी के परसौनी में शनिवार को हालात अचानक बिगड़ गए, जब एक पिकअप वैन से प्रतिबंधित सामग्री (मांस) ले जाए जाने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। घटना परसौनी के एक मंदिर के पास हुई, जहां पिकअप पकड़ने के बाद 100 की संख्या में ग्रामीणों ने आरोपी को घेर लिया और भीड़ लगातार उग्र होती चली गई। सूचना के बाद परसौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने प्रतिबंधित सामग्री और आरोपी को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाया, लेकिन तभी भीड़ ने आरोपी को गाड़ी से निकालकर मारने का प्रयास किया। स्थिति तेजी से बेकाबू होती देख पुलिस ने फायरिंग कर दी। एक के बाद एक कर कुल 4 राउंड फायरिंग तनाव बढ़ने पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा और आरोपी की सुरक्षा के लिए एक के बाद एक कर कुल 4 राउंड फायरिंग की। फायरिंग होते ही भीड़ तितर-बितर हो गई और मौके पर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
https://ift.tt/euaBPHc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply