किशनगंज के ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल, न्यू फोर्टीस अस्पताल पर गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगा है। निश्चितपुर निवासी मोहम्मद शमीम ने शिकायत दर्ज कराई है। कि उनकी पत्नी के सीजरियन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पेट में कॉटन का बंडल छोड़ दिया, जिससे संक्रमण फैल गया और उन्हें दूसरी सर्जरी करानी पड़ी। अगस्त में गर्भवती को न्यू फोर्टीस अस्पताल में कराया था भर्ती शमीम के अनुसार अगस्त महीने में उनकी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर न्यू फोर्टीस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर सीजरियन ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी को पेट में तेज दर्द होने लगा। पेट में दर्द की शिकायत पर खट्टा खाने से हुई समस्या बताया दोबारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इसे खट्टा खाने से हुई समस्या बताया और सामान्य उपचार के बाद हजारों रुपये लेकर छुट्टी दे दी। अक्टूबर में जब पत्नी की हालत फिर बिगड़ी, तो अस्पताल के मालिक इरशाद ने उन्हें किशनगंज के एक निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया। एमआरआई जांच में खुलासा, हुआ संक्रमण वहां एमआरआई जांच में खुलासा हुआ कि सीजरियन के दौरान पेट में कॉटन का बंडल छूट गया था, जिसके कारण संक्रमण और रिसाव हो रहा था। नवंबर में किशनगंज में ही एक और ऑपरेशन कर पेट से कॉटन का बंडल निकाला गया। पीड़ित ने अस्पताल मालिक इरशाद, डॉक्टरों और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करते हुए ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अवैध नर्सिंग होम- पैथोलॉजी पर लगातार हो रही कार्रवाई इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए किशनगंज के जिलाधिकारी (डीएम) विशाल राज ने जांच के आदेश दिए हैं और एक टीम का गठन किया है। डीएम ने बताया कि जिले में अवैध और नियमों का उल्लंघन करने वाले नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने कहा-दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जांच में दोषी पाए जाने पर ऐसे संस्थानों को सील किया जा रहा है। बिना लाइसेंस वाली दवा दुकानों पर भी कार्रवाई जारी है। डीएम ने आश्वासन दिया कि इस मामले में भी उचित जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है, और पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/0VP8b25
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply