बिहार के सीएम ने प्रदेशवासियों को न्यू ईयर की बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो। सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री आज अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाएंगे। मां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वापस पटना लौट जाएंगे। जहां जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचेंगे और नए साल की बधाई देंगे। नए साल के अवसर पर पार्टी नेताओं के साथ यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान संगठनात्मक और आगामी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है, हालांकि यह मुलाकात औपचारिक शुभकामनाओं तक सीमित बताई जा रही है। सम्राट चौधरी ने दी बधाई डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ‘समस्त देश व प्रदेश वासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नूतन वर्ष बिहार के हर गांव, हर शहर और हर परिवार के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और नई ऊर्जा लेकर आए। हम सब मिलकर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प को और मजबूती दें। यही कामना है।
https://ift.tt/D36evko
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply