अगस्त तक सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड बन जाएगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ और मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए पहुंच पथ एवं सर्विस पथ के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी और बाइपास के पास जायजा लिया। निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर आला अधिकारी दीपक कुमार, कुमार रवि, गोपाल सिंह, डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. संदीप कुमार आर पुदकलकट्टी, शीर्षत कपिल अशोक, डा. त्यागराजन एसएम भी उपस्थित थे। मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ : 11.90 किमी
इसमें 5.20 किमी एलिवेटेड (फोरलेन) और 6.70 किमी एटग्रेड (फोरलेन) है। इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड पथ और महुली से पुनपुन एटग्रेड पथ चालू है। अभी सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किमी का निर्माण चल रहा है। अगस्त-2026 तक 11.90 किमी पूरा मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ चालू हो जाएगा। फायदा : पटना शहर में जाम से निजात मिलेगी। पुनपुन में पटना-गयाजी एनएच से जुड़ने के कारण पटना से गयाजी आवागमन में लोगों को सुविधा हो जाएगी। मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया : 1.73 किमी
मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर(वाया करबिगहिया) को जोड़ने के लिए पहुंच पथ और सर्विस पथ का निर्माण जारी है। चौड़ाई 15.50 मीटर है जिसे जून 2026 तक पूरा करना है। फायदा : करबिगहिया स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी। यह फ्लाईओवर आर-ब्लॉक गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, मीठापुर गोलंबर करबिगहिया स्टेशन होते कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा। यह मीठापुर गोलंबर से निर्माणाधीन नए महुली-मीठापुर फ्लाईओवर और एनएच-31 न्यू बाइपास से भी जुड़ेगा। लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
https://ift.tt/SGlZfV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply