मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर हापुड़ जिले के गढ़ गंगा मेले पहुंचे। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नाव से गंगा पार कर गढ़ गंगा मेले में पहुंचे अमरोहा के अधिकारी, सीएम ने ली तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री ने हापुड़ और अमरोहा के पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ठहरने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गंगा मेला गंगा के दोनों किनारों पर आयोजित होता है – एक हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में और दूसरा अमरोहा जिले के तिगरी में। यह मेला महाभारत काल से लगता आ रहा है। तिगरी गंगा मेले में इस बार 35 से 40 लाख श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान हर साल 30 से 35 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं और लगभग दस दिनों तक गंगा की रेती पर तंबू लगाकर रहते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तीन से चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, अस्थाई घाट, शौचालय और चेंजिंग रूम भी बनाए जाते हैं। देखें सीएम के हवाई सर्वे की 5 तस्वीरें… महाभारत काल से लगता आ रहा गंगा मेला इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान 5 नवंबर को है, और अनुमान है कि 35 से 40 लाख श्रद्धालु आएंगे। मुख्यमंत्री ने अमरोहा के अधिकारियों से भी तिगरी गंगा मेले की तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अपने राजकीय हेलीकॉप्टर से तिगरी गंगा मेले का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
https://ift.tt/ZpPRHtc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply