मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘महिला रोजगार योजना’ के तहत बिहार की 10 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में ₹1,000 करोड़ की राशि सीधे हस्तांतरित की। प्रत्येक लाभार्थी को ₹10,000 हासिल हुए। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर समाहरणालय में भी एक बैठक हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में जिन महिलाओं ने अपने रोजगार को आगे बढ़ाया है, उन्हें अतिरिक्त ₹2 लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से समाज और परिवार की आर्थिक स्थिति में लाए गए सकारात्मक बदलावों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों की साक्षी स्वयं महिलाएं हैं। सात लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को मिले रुपए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में अब तक सात लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खातों में ₹10,000 की राशि सफलतापूर्वक हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने योजना के तहत प्राप्त राशि से शुरू किए गए नए रोजगारों और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी लेने के लिए लाभार्थी महिलाओं से सीधा संवाद भी किया। इस बैठक और कार्यक्रम में बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामा निषाद, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम और डीपीएम अनीशा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि प्राप्त राशि से उन्होंने सिलाई, बुनाई, किराना दुकान, पशुपालन और कृषि आधारित कार्यों सहित कई तरह के आजीविका अवसर शुरू किए हैं। इससे उन्हें स्थायी आय और आत्मविश्वास मिला है।
https://ift.tt/Z9E7ny4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply