DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीएम करेंगे सर्टिफिकेट वितरण और पुस्तक मेला का शुभारंभ:विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान, लगेगा ज्ञान का भंडार

गोरखपुर में 1 नवम्बर को दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला गोरखपुर पुस्तक महोत्सव और दूसरा सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रमाणपत्र वितरण समारोह। दोनों ही कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। गोरखपुर पुस्तक महोत्सव इसी दिन 1 नवम्बर 2025 को सुबह 9:30 बजे, विश्वविद्यालय परिसर में गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ होगा।
इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। इसके बाद वे विशिष्ट अतिथियों के साथ पुस्तक मेले का अवलोकन करेंगे और बच्चों से संवाद कर उन्हें पुस्तकें भेंट करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष प्रो. मिलिंद सुदाकर मराठे उद्घाटन संबोधन देंगे। वे समाज में पठन संस्कृति और ज्ञान के प्रसार पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद कुलपति प्रो. पूनम टंडन विश्वविद्यालय में पुस्तक महोत्सव के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि पुस्तक महोत्सव केवल एक मेला नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और संवाद का उत्सव है। यह विद्यार्थियों को पुस्तकों से जुड़ने और चिंतनशील बनने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पुस्तक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक के धन्यवाद ज्ञापन से होगा। सैमसंग इनोवेशन कैंपस समारोह सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, नौका विहार, गोरखपुर में किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जे. बी. पार्क तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के अध्यक्ष विनोद शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। कुलपति ने बताया कि सैमसंग इनोवेशन कैंपस जैसे कार्यक्रम उच्च शिक्षा को उद्योग से जोड़ते हैं और विद्यार्थियों को नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कोडिंग में दक्ष बनाते हैं। इससे छात्र आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार बनते हैं। अब तक इस कार्यक्रम के तहत 1600 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह पहल सैमसंग इंडिया और ESSCI के सहयोग से चल रही है। यह आयोजन विश्वविद्यालय की नवाचार क्षमता और प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


https://ift.tt/u4SYEVW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *