भागलपुर जिले के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अल्ट्रासाउंड और ईसीजी सेवाओं को जल्द शुरू करने और आशा कार्यकर्ताओं के लिए अलग कक्ष की मांग पर चर्चा हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से नामित शासी निकाय के सदस्य भी बैठक में शामिल हुए। रोगी कल्याण समिति के सचिव और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजभूषण मंडल ने बताया कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। टेक्नीशियन उपलब्ध होते ही ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक्स-रे प्लेट की कमी के कारण एक्स-रे सेवा बाधित है, जिसके लिए विभाग से मांग की गई है। डॉ. मंडल ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-केंद्रों में भवन तथा संसाधनों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक अलग कक्ष की मांग भी विभाग को भेजी गई है। उन्होंने समिति सदस्यों से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव देने और शिकायत पेटी के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराने की अपील की। बीडीओ अमित कुमार ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को सभी पंजी का सही रखरखाव करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय, डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार सहित अन्य सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
https://ift.tt/KM4n8FT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply