गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के रौना गांव में सोमवार रात एक सीआरपीएफ जवान के बंद घर से लाखों रुपए के जेवर, नकदी और महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो गए। मंगलवार सुबह घटना का पता चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, रौना गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धनंजय कुमार वर्तमान में झारखंड में तैनात हैं। उनका परिवार, जिसमें उनकी पत्नी, पिता और बच्चे शामिल हैं, गुरारू के बहवलपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। सोमवार रात परिवार के सभी सदस्य रौना गांव पहुंचे थे। वे अपने पुराने मकान में सोए हुए थे, जबकि उनका नया मकान ताला बंद था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे जब परिवार के लोग उठे, तो उन्होंने देखा कि चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाकर बंद मकान में प्रवेश किया था। चोरों ने अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर, नकदी और आवश्यक कागजात चुरा लिए। घटना की सूचना तत्काल कोंच थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RZsXahT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply