जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के श्रीबिगहा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान समरेश कुमार के बैंक खाते से 1 लाख 33 हजार 674 रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। पीड़ित जवान ने इस संबंध में साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, समरेश कुमार का मोबाइल फोन दिल्ली में खो गया था। कुछ दिनों बाद जब वह घर लौटे और अपने बैंक खाते की जांच की, तो उन्हें इतनी बड़ी रकम निकाले जाने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़ित जवान का कहना है कि उनके खोए हुए मोबाइल में बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी मौजूद थी। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने इसी का गलत इस्तेमाल कर अवैध तरीके से खाते से रुपए निकाल लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/nKi6qHM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply