पटना|बिहार की नव अधिसूचित राज्य कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी नीति को प्रभावी अमल तक पहुंचाने की दिशा में यूनिसेफ और चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक लीडरशिप ने बड़ी पहल की। पटना में आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय सीएसआर सम्मेलन के दौरान दोनों संस्थानों ने उच्च-स्तरीय गोलमेज बैठक आयोजित की, जिसमें बिहार राज्य सीएसआर नीति 2025 के ढांचे को मजबूत करने और इसके जमीनी क्रियान्वयन पर विस्तार से मंथन हुआ। गौरतलब है कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने अपनी अलग राज्य सीएसआर नीति तैयार कर अधिसूचित की है। भारत में सीएसआर के जनक कहे जाने वाले और आईआईसीए के पूर्व महानिदेशक भास्कर चटर्जी ने बैठक में कहा कि यह नीति कॉरपोरेट जगत को स्पष्ट दिशा देती है, लेकिन बिहार में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन पर गंभीरता से विचार जरूरी है।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply