DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिस्टम चल रहा तुम मुझे चंदा दो, मैं तुम्हें धंधा दूंगा : कन्हैया

भास्कर न्यूज| कटिहार/सालमारी महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान के पक्ष में कदवा विधानसभा के निस्ता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ कन्हैया कुमार ने कहा कि आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा वोट की चोरी का है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में चुने हुए विधायक खरीदे जा रहे हैं, सरकारें गिराई जा रही हैं। जब विधायक बिक जाएंगे तो जनता के वोट का क्या मतलब रह जाएगा? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले विधायक खरीदते थे, अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि जनता का वोट ही चोरी हो जाए। जब सरकार वोट चोरी से बनती है तो वह जनता की नहीं, चंदा देने वालों की बन जाती है। देश में सिस्टम चल रहा है तुम मुझे चंदा दो, मैं तुम्हें धंधा दूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही ताकत है कि अब रानी की कोख से राजा नहीं पैदा होता, जनता के वोट से शासक बनता है। उन्होंने कहा कि अकबर के बाद जहांगीर बना, दशरथ जी के बाद राम जी बने तब कोई वोट नहीं हुआ था। लेकिन आज मजदूर, किसान, शिक्षक का बेटा भी माइक पकड़कर सत्ता से सवाल पूछ सकता है, यही जम्हूरियत की ताकत है।प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा कि जो कहते थे कि मैं गरीब का बेटा हूं, स्टेशन पर चाय बेचता था, अब पूरा रेल बेच रहे हैं। गरीब के हिस्से का रोजगार और हक़ बेच दिया गया। भागलपुर में प्रधानमंत्री के दोस्त को 1 रुपए प्रति डिसमिल के भाव से हजारों एकड़ जमीन दे दी गई क्या यही गरीबों का विकास है। कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी धर्म या समुदाय से नहीं है, बल्कि नफरत फैलाने वाली राजनीति से है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद देश को जोड़ना है। अगर ये लोग गोडसे बनने पर उतारू हैं, तो हम गांधी बनने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई लोगों के बुनियादी सवालों की लड़ाई है। रोजगार, शिक्षा, महिला सुरक्षा और समान अवसर की लड़ाई है। आज बिहार का लोग पेट काटकर बच्चों को पढ़ाता है, लेकिन नौकरी नहीं मिलती। हर साल लाखों लोग पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए अपना घर छोड़ रहे हैं। अब वक्त है कि बिहार की जनता अपने बच्चों और भविष्य के बारे में सोचे। वोट सिर्फ उंगली की स्याही नहीं, उसके भविष्य की चाबी… कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में वोट ही असली ताकत है।


https://ift.tt/pdTl4QA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *