सीवान के सिसवन प्रखंड स्थित श्री हरे राम ब्रह्मचारी जी की कुटिया पर मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, अभिमन्यु सिंह, राहुल तिवारी, विधायक देवेश कांत सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, संजीव सिंह और मुकेश कुमार बंटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भंडारे के दौरान श्री हरे राम ब्रह्मचारी जी की कुटिया पर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने ब्रह्मचारी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके चरणों में प्रणाम किया। भंडारे में शामिल हुए लोगों ने इस आयोजन को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण बताया। उनका मानना था कि श्री हरे राम ब्रह्मचारी जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख और समृद्धि आती है। विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेना एक बड़ा सौभाग्य है।
https://ift.tt/uziNPa9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply