सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ ने मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आदेश दिया। बैठक में मतदाता सूची से मृत मतदाताओं के नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टियों को सुधारने और अन्य आवश्यक संशोधन कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं की विस्तृत जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिया। इस बैठक में देवेंद्र सिंह, रघुबीर साह, सतन यादव सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित रहे। बीएलओ ने अपनी समस्याओं को बीडीओ के सामने रखा और उनके समाधान का अनुरोध किया। बीडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
https://ift.tt/5i2rGEW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply