विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के सख्त पालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता के पालन एवं प्रत्याशियों के व्यय लेखा की निगरानी को लेकर विस्तृत जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से कई कोषांगों का गठन किया गया है। प्रत्याशियों के खर्च और आचार संहिता के उल्लंघन पर 24×7 नजर इनमें निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी दल, तथा शिकायत अनुश्रवण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर शामिल हैं। इन सभी के माध्यम से प्रत्याशियों के खर्च और आचार संहिता के उल्लंघन पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने बताया कि इस समय 12 सहायक व्यय प्रेक्षक, 32 उड़नदस्ता टीम, 96 स्थैतिक निगरानी दल, 16 वीडियो अवलोकन दल, 24 वीडियो निगरानी दल, 24 लेखा दल और 6 कॉल सेंटर टीम पूरी तरह सक्रिय हैं। अब तक 13 आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन भी पूर्णतः अलर्ट मोड में है। जिले की सीमा और प्रमुख चौक-चौराहों पर सीएपीएफ (केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल) की टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं। साथ ही वाहन जांच अभियान को तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 38 अवैध हथियार और लगभग 350 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही एसपी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले के हर थाने को सख्त निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कॉल सेंटर या नियंत्रण कक्ष में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/toujeA5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply