सिर्फ इन 10 राज्यों में हैं देश के अरबपति, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

सिर्फ इन 10 राज्यों में हैं देश के अरबपति, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

हाल ही जारी हुरुन इंडिया की नई रिच लिस्ट के अनुसार, भारत में अब 1,687 लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनमें से 358 लोग अरबपति हैं, यानी जिनके पास कम से कम 8,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत है. ये आंकड़े सुनने में बहुत बड़े लगते हैं और देश की तरक्की का एहसास कराते हैं, लेकिन जब इस रिपोर्ट को गहराई से देखा जाए, तो तस्वीर कुछ और ही दिखती है.

केवल 10 राज्यों के पास 90% अमीरी

आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में 90% अमीरी केलल 10 राज्यों में सीमित है. यानी भारत के अधिकतर अरबपति और करोड़पति सिर्फ 10 राज्यों में रहते हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्य सबसे आगे हैं. इनके साथ तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान को मिला लें, तो इन 10 राज्यों में देश की 90% से अधिक अमीरी है.

देश की आर्थिक राजधानी vs बाकी भारत

उदाहरण के लिए महाराष्ट्र की बात करें, तो यहां अकेले 548 अरबपति या 1,000 करोड़ से ऊपर की संपत्ति वाले लोग हैं. वहीं दिल्ली में यह संख्या 223 हैं. लेकिन देश के पूर्वी राज्यों को मिलाकर भी इतने लोग नहीं हैं. यानी दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं. जिन शहरों में उद्योग, निवेश, और बड़ी कंपनियां हैं जैसे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद वहां अमीरी पनप रही है.

अवसर भी बराबर नहीं

इस असमानता के पीछे सबसे बड़ा कारण है अवसरों की असमानता. जहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापारिक माहौल, कुशल कामगार और पूंजी है, वहीं अमीरी तेजी से बढ़ती है. मुंबई या बेंगलुरु जैसे शहरों में एक स्टार्टअप को निवेश, ग्राहक और टैलेंट आसानी से मिल जाता है. लेकिन पटना या इंदौर जैसे शहरों में वही काम करना कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है.

इस रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि अमीरी बढ़ तो रही है, लेकिन हर कोने में नहीं पहुंच रही. आज भी कई राज्य ऐसे हैं जहां बुनियादी सुविधाएं, शिक्षा और रोजगार के मौके काफी पीछे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7ey2nkI