उत्तर प्रदेश में भाजपा की कमान किसको मिलेगी, इस बात की चर्चा तेज हो चली है। सोमवार को हुई भाजपा-आरएसएस बैठक से मिले संकेतों के अनुसार, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष का बहुप्रतीक्षित चयन पूरा हो चुका है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है। ऐसा सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि यह घोषणा इस सप्ताह के अंत तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी का नया चेहरा कौन? राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर टिकीं सबकी निगाहें, ये नाम हैं सबसे आगे
वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी घोषणा हो सकती है। आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को सरकार और भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में कई बैठकें की थी। आरएसएस के राष्ट्रीय समन्वयक अरुण कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ पहुँचे और क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह और महेंद्र कुमार के साथ बैठक की। उन्होंने काशी क्षेत्र के क्षेत्र कारवाह और अन्य पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और सरकार के कामकाज और पार्टी गतिविधियों पर प्रतिक्रिया ली।
इसके बाद कुमार और संतोष ने सीएम आवास पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ एक हाई-प्रोफाइल बैठक की। वर्तमान राज्य भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी और राज्य महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में हुई एक बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने इस पद के लिए नौ उम्मीदवारों पर विचार किया था – जिनमें से तीन ब्राह्मण, तीन ओबीसी और तीन दलित समुदायों से थे।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Jharkhand में बन सकती है डबल इंजन की सरकार ! BJP नेताओं से Hemant Soren की मुलाकातों से शुरू हुआ अटकलों का दौर
सूत्रों ने बताया कि भाजपा और संघ दोनों के शीर्ष नेताओं ने पार्टी की एसआईआर निगरानी टीम की एक रिपोर्ट पर अप्रसन्नता व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि मंत्रियों, सांसदों और अन्य विधायकों सहित निर्वाचित प्रतिनिधि एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी पियूष गोयल और विनोद तावड़े निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चला रहे हैं। जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसमें दिनेश शर्मा, हरीश द्विवेदी, ओबीसी नेता धर्मपाल सिंह, बीएल वर्मा, दलित चेहरा रामशंकर कठेरिया और विद्या सागर सोनकर शामिल है।
https://ift.tt/0oXD8sB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply