अरवल जिले के चर्चित आवासीय विद्यालय महुआ बाग के 34 छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह विद्यालय हर साल बड़ी संख्या में छात्रों को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने में मदद करता है। आवासीय विद्यालय महुआ बाग के निदेशक प्रेम कुमार रवि ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं सिमुलतला प्रारंभिक परीक्षा में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया और सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। निदेशक ने आगे कहा कि आवासीय विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है, ताकि वे भविष्य में उच्च पदों पर आसीन हो सकें। सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में राजलक्ष्मी चंद्रा (पिता राहुल चंद्रा), निर्भय कुमार (पिता अरविंद कुमार), विपिन कुमार (पिता मुकेश कुमार), अजीत कुमार, शिवम कुमार, सुधांशु कुमार, आकाश कुमार, गोलू कुमार, नारायण कुमार, दिव्यांशु राज, सोनम कुमारी, प्रिंस कुमार, हर्ष कुमार, प्रिंस कुमार पाल, मनोरंज कुमार, सूरज कुमार, लवकुश कुमार, शिवानंद कुमार, अमन कुमार, नैतिक राज, कोमल गुप्ता, काजल कुमारी, कुलसुम परवीन, अंकिता कुमारी, राजलक्ष्मी, सोनाक्षी कुमारी, आकृति अंबेडकर, मोहम्मद अतीक आलम, नीरज कुमार, अनीश कुमार और अमीश रंजन शामिल हैं।
https://ift.tt/9OviRpf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply