शाहजहांपुर के सिधौली में गुरुवार रात लगभग 9 बजे दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बसों के चालकों सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना नायरा पेट्रोल पंप के पास तब हुई जब नेपाल के गोरीफंटा से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस और शाहजहांपुर से पुवायां की ओर जा रही दूसरी रोडवेज बस टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक गाय का बच्चा सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में दोनों बसों के चालकों ने नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में दोनों बसों के चालक और तीन यात्री शामिल हैं। नेपाल के कंचनपुर जिले के नवीन गिरी, पदम गिरी और लक्ष्मी गिरी ने बताया कि वे गोरीफंटा से दिल्ली जा रही बस में सवार थे। सूचना मिलते ही सिधौली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बसों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल किया। हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। घटना की जांच जारी है।
https://ift.tt/wjXVWMe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply