गोपालगंज में सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मतदाता सूची में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मंजय कुमार ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को यह प्रशिक्षण दिया। बीडीओ मंजय कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को ठीक करना है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा पहले ‘एसआईआर’ (सिस्टमेटिक इम्प्रूवमेंट एंड रैटिफिकेशन) के तहत मतदाता सूची को दुरुस्त किया गया था। उस समय क्षेत्र के लोगों द्वारा कई शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद अब यह त्रुटि सुधार अभियान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सैकड़ों बीएलओ अपनी त्रुटिपूर्ण फॉर्म को सुधार कर हेल्प डेस्क पर जमा कर रहे थे। वे फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त जानकारी भी ले रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में एसआईआर लागू कर फर्जी मतदाताओं पर शिकंजा कसा गया था, जिसमें फर्जी वोटर आईडी और मृत घोषित व्यक्तियों के नाम हटाए गए थे। इस प्रक्रिया को लेकर कुछ आपत्तियां भी उठी थीं, हालांकि सरकार ने जागरूकता अभियान चलाकर जनता को संतुष्ट किया था और एसआईआर की कार्रवाई पूरी हुई थी। विधानसभा चुनाव के बाद भी कुछ त्रुटियों की शिकायतें मिलने पर निर्वाचन आयोग ने अब यह सुधार प्रक्रिया शुरू की है।
https://ift.tt/1rldQZo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply