गोपालगंज पुलिस ने सिधवलिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दो दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा, कारतूस और चोरी की ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस ने की पूछताछ, न्यायिक हिरासत में भेजा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया निवासी पंकज यादव (मोहित यादव का बेटा) और नन्हे आलम (ईद महम्मद का बेटा) के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की जांच कर रही है। सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला 28 दिसंबर को सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुआ था। गांव निवासी लुकमान मियां की पत्नी जोहरा खातून ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में चोरी का आरोप लगाते हुए सिधवलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष सिधवलिया के नेतृत्व में चोरी हुए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी के दौरान बरहिमा एनएच-27 के किनारे मुरदाबाद बिरयानी होटल के पास से पंकज यादव को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल का खाली मैगजीन, एक चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ। सदौवा हाई स्कूल के पास से नन्हे आलम को धर दबोचा पंकज यादव की निशानदेही पर सदौवा हाई स्कूल के पास से नन्हे आलम को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जोहरा खातून के घर में चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने यह भी बताया कि वे चोरी की वारदातों में अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते थे। इस संबंध में सिधवलिया थाने में एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बरामद सामान का विवरणी एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल का खाली मैगजीन,एक जिन्दा कारतूस,एक स्मार्ट फोन, तीन छोटा मोबाइल, एक चाकू, एक सोने जैसा दिखने वाला घड़ी, एक सोने का अंगूठी,एक सोने का झुमका, सोने का 8 नोज पीन, एक मंगलसूत्र,7 चांदी का सिकड़ी, 4 पायल,एक बिछिया, दो चांदी का लॉकेट बरामद किया गया।
https://ift.tt/Lg5aZAf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply