गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड निवासी आचार्य चंदन पांडे को पंजाब के जालंधर में आयोजित 75वें अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच में सम्मानित किया गया। जिले के सिधवलिया प्रखंड अंतर्गत झझवा गांव निवासी आचार्य पांडे को ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस आयोजन में एक विज्ञान ज्योतिष सम्मेलन भी शामिल था, जिसमें देशभर से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों और विद्वानों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान मंचासीन ज्योतिषाचार्य गुरुदेव महाराज जीडी वशिष्ठ ने आचार्य चंदन पांडे को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि आचार्य चंदन पांडे ने युवावस्था में ही ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कम समय में ही बड़े-बड़े ज्योतिषाचार्यों द्वारा स्थापित ज्योतिष विज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। सम्मान प्राप्त करने पर आचार्य चंदन पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त की और मंच तथा गुरुदेव महाराज के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। उनके सम्मानित होने की खबर से झझवा गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
https://ift.tt/Ik72swP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply