DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सितंबर में शुरू हुआ सफर, हर हफ्ते बन रहा रिकॉर्ड:पूर्णिया एयरपोर्ट से ढाई महीने में 50 हजार यात्रियों ने किया सफर; केक काटकर मना जश्न

पूर्णिया एयरपोर्ट ने महज ढाई महीने में 50 हजार ट्रैवलर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 सितंबर से अब तक 592 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है। एयरपोर्ट से रोजाना 10 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस खास मौके को केक काटकर सेलिब्रेट किया। सभी ऑफिसर्स और स्टाफ मौजूद रहे। नई उपलब्धि और सेलिब्रेशन के मौके पर गजब का उत्साह दिखा। एयरपोर्ट के मैनेजर दीप प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सितंबर में नियमित उड़ान शुरू होने के बाद से जितनी उम्मीदें थीं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से यात्रियों की संख्या बढ़ी है। लोगों में हवाई यात्रा को लेकर वर्षों से जो इंतजार, भरोसा और कनेक्टिविटी की जरूरत थी, अब वह पूरी होती दिख रही है। इसे देखते हुए अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के बाद नए साल में मुंबई, बैंगलुरु और गुवाहाटी के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। यात्रियों की पहली पसंद भास्कर से बात करते हुए एयरपोर्ट के मैनेजर ने बताया कि सितंबर में जहां 2,718 यात्रियों ने पूर्णिया एयरपोर्ट से ट्रैवल किया। वहीं अक्टूबर में ये संख्या बढ़कर 11,337 हो गई। नवंबर में सभी रिकॉर्ड टूट गए, 32000 हजार से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी और यहां पहुंचे। इसके बाद दिसंबर में अब तक 9,127 यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया। लगातार बढ़ती यात्री संख्या से स्पष्ट है कि एयरपोर्ट की उपयोगिता लोगों के बीच लगभग हर गुजरते सप्ताह के साथ मजबूत होती जा रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 17 से 23 नवंबर के बीच सिर्फ एक हफ्ते में पूर्णिया एयरपोर्ट से कुल 70 फ्लाइट्स का सफल संचालन हुआ। इसमें 35 अराइवल और 35 डिपार्चर शामिल थे। इस अवधि में 3,825 यात्री पूर्णिया पहुंचे, जबकि 3,774 लोग यहां से रवाना हुए। 7,599 यात्रियों ने केवल सात दिनों में एयरपोर्ट की सेवाओं का इस्तेमाल किया। पूर्णिया एयरपोर्ट से अब तक 54,037 यात्रियों ने ट्रैवल किया। इनमें 26,695 अराइवल जबकि 26,581 यात्री का डिपार्चर शामिल है। ये आंकड़ा दर्शाता है कि पूर्णिया एयरपोर्ट हर हफ्ते खुद का नया रिकॉर्ड बना रहा है और यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यात्रियों का भरोसा बढ़ रहा है मैनेजर दीप प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापक स्तर पर विस्तार का काम जारी है। एयरपोर्ट परिसर में एक नया डेडिकेटेड एप्रन बनाया जा रहा है, जहां 5 एयर क्राफ्ट पार्किंग बे तैयार किए जा रहे हैं। 4 एयरबस और 1 एटीआर के लिए। आगे इसकी क्षमता बढ़ाकर 12 बे (10 एयरबस और 2 एटीआर) करने की प्लानिंग भी फाइनल है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 30,000 वर्ग मीटर का एक नया, हाई-टेक टर्मिनल बिल्डिंग भी बन रहा है। ये टर्मिनल एक समय में 3,000 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता रखेगा। नया टर्मिनल मौजूदा अंतरिम बिल्डिंग के बगल में तैयार किया जा रहा है और इसमें पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज समेत ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे पूर्णिया एयरपोर्ट देश के बड़े और आधुनिक एयरपोर्ट्स की कतार में शामिल हो जाएगा। उड़ानों की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है और यात्रियों का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है। यात्रियों की भीड़ और बढ़ती मांग ये साफ संकेत देती है कि पूर्णिया अब बिहार के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स में शामिल हो चुका है, जहां कनेक्टिविटी की जरूरत सबसे अधिक है। जिस क्षेत्र के लोगों को पहले हवाई यात्रा के लिए पटना, बागडोगरा या दरभंगा जाना पड़ता था, अब वे सीधे पूर्णिया से देश के बड़े शहरों तक आसानी से यात्रा कर रहे हैं। एयरलाइन कंपनियों का ध्यान भी अब पूर्णिया की ओर तेजी से आकर्षित हो रहा है। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे सेलिब्रेशन में शामिल पहले यात्री पंकज नायक ने कहा कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर दिख रहा है। व्यवसायियों को तेज कनेक्टिविटी का विकल्प मिला है, छात्र-नौजवानों के लिए बड़े शहरों तक पहुंच आसान हुई है। मेडिकल इमरजेंसी से लेकर पर्यटन तक, हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन महसूस किया जा रहा है। एयरपोर्ट का संचालन जितना मजबूत होगा, उतना ही स्थानीय रोजगार के अवसर और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। पूर्णिया एयरपोर्ट अब लॉन्चिंग फेज से निकलकर मजबूती के साथ अपने स्थायी चरण में प्रवेश कर चुका है। यात्रियों के बढ़ते भरोसे, लगातार बढ़ती बुकिंग और रिकॉर्ड तोड़ते आंकड़े यह साफ बताते हैं कि आने वाले महीनों में यहां से उड़ानें और रूट्स बढ़ना तय है। ये सिर्फ एक एयरपोर्ट की कामयाबी नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल की उड़ान है, जिसने बिहार के मानचित्र पर अपनी नई पहचान दर्ज करा दी है।


https://ift.tt/E9wJjzK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *