सिटी रिपोर्टर| चेवाड़ा करण्डे थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव में गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार इश्तिहार चिपकाने की महत्वपूर्ण कार्रवाई की। यह कार्रवाई स्वर्गीय महेश्वर मांझी के पुत्र रंजीत मांझी के घर पर की गई, जो न्यायालय द्वारा जारी प्रक्रिया का हिस्सा है। थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इश्तिहार चिपकाने की जिम्मेदारी अपर थाना अध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी की। टीम निर्धारित समय पर गांव पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में घर के प्रमुख स्थान पर इश्तिहार चिपकाया गया। पूरी प्रक्रिया को कानूनी प्रोटोकॉल के तहत पूरा किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। आगे की कानूनी कार्रवाई भी अदालत के निर्देशानुसार की जाएगी। इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई के दौरान गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन पुलिस टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से इश्तिहार चिपकाने की प्रक्रिया को संपन्न किया।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply