दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में एक युवक एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात ठगों ने उसके खाते से 95 हजार रुपए से अधिक निकाल लिए। युवक अपनी बहन की शादी के लिए पैसे निकालने एटीएम गया था। इस संबंध में सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित की पहचान भापुरा, वार्ड-2 निवासी ऋतु राज कुमार (22) पुत्र सलिन्द्र साह के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे वह नगर पंचायत सिंहवाड़ा स्थित भगवती स्थान के पास एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने गया था। आरोपी ने जल्दबाजी दिखाकर एटीएम कार्ड बदला वह अपने खाते का बैलेंस चेक कर रहा था, तभी उसके पीछे खड़े एक लड़के ने जल्दबाजी दिखाते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। ऋतु राज के कुछ समझ पाने से पहले ही ठगों ने उसके खाते से 9500 रुपये करके 9 बार में कुल 85,500 रुपये निकाल लिए। इसके अतिरिक्त, 10,175 रुपये राजीव कुमार, मुजफ्फरपुर के नाम पर ट्रांसफर भी कर दिए गए। इस तरह कुल 95,675 रुपये की धोखाधड़ी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही ऋतु राज ने तुरंत अपने बैंक में फोन कर खाता लॉक करवाया। ठगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का है, जिसका नंबर 4541-5603-0004-2058 है और यह सुरेश कुमार यादव के नाम पर जारी किया गया है। यह कार्ड पीड़ित के पास है। पीड़ित ने थाने में दी शिकायत सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस एटीएम के आसपास और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने एटीएम से नकदी न निकालें।
https://ift.tt/r4KeHZx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply