DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिंहवाड़ा में आवास सहायक पर हमला, सरकारी कागजात फाड़े:पूर्व लाभार्थी पर आरोप, योजना का दोबारा से लाभ नहीं मिलने पर बनाया निशाना

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के आवास सहायक सैयद करार हुसैन पर हमला किया गया है। उन पर यह हमला तब हुआ जब वे सरकारी कार्य से सनहपुर पंचायत जा रहे थे। हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और उनके सरकारी कागजात फाड़ दिए। इस संबंध में सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सैयद करार हुसैन ने बताया कि वे पहले बनौली पंचायत में कार्यरत थे। वहां वार्ड संख्या 01 के निवासी रामबाबू कुशवाहा (पिता शिवनंदन महतो, उम्र करीब 55 वर्ष) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में आवास योजना के लिए आवेदन दिया था। अयोग्य पाए जाने पर आवेदक ने आवास सहायक को बनाया निशाना जांच में पाया गया कि रामबाबू की पत्नी लीला देवी को वित्तीय वर्ष 2012-14 में इंदिरा आवास योजना का लाभ पहले ही मिल चुका था, जिसके कारण रामबाबू इस योजना के लिए अयोग्य पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रामबाबू कुशवाहा ने आवास सहायक को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और ब्लैकमेल किया। इस परेशानी के कारण आवास सहायक ने उस पंचायत को छोड़ दिया था। सैयद हुसैन ने यह भी बताया कि रामबाबू कुशवाहा का पूर्व का इतिहास भी झगड़े, गाली-गलौज और ब्लैकमेल का रहा है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने जैसी घटना भी शामिल है। बाइक रुकवाकर मारपीट, सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप आगामी 09 दिसंबर 2025 को जब आवास सहायक मनरेगा के तहत आवास योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी करने सनहपुर पंचायत जा रहे थे, तब दोपहर लगभग 2 बजे मकनपुरा मोड़ से पहले रामबाबू कुशवाहा और दो अन्य व्यक्तियों ने उनकी बाइक रोक ली। उन्होंने आवास सहायक के साथ छीना-झपटी, मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। हमलावरों ने आरोप लगाया कि आवास सहायक ने उनकी आवास रिपोर्ट गलत बनाई है और उन पर हुए मुकदमों के लिए भी वही जिम्मेदार हैं। हमलावरों ने आवास सहायक को बाल पकड़कर मारा, चेन से प्रहार किया, लात-घूंसों से पीटा, जिससे वे अपनी बाइक से गिर गए। इस मारपीट में उन्हें काफी चोटें आईं, उनके कपड़े फट गए और चप्पल भी टूट गई। हमलावरों ने उनके थैले में रखे सरकारी कागजात भी छीनकर फाड़ दिए। घटना के बाद आरोपी फरार घटना स्थल सुनसान होने के कारण तुरंत कोई मदद नहीं मिली। कुछ देर बाद वार्ड सदस्य इसराइल नदाफ और एक अन्य व्यक्ति वहां से गुजरे। आवास सहायक ने अपने सहकर्मियों को फोन कर बुलाया, जिसके बाद लोगों को इकट्ठा होते देख रामबाबू कुशवाहा और उनके साथी वहां से भाग गए। पीड़ित ने सिंहवाड़ा थाना में दी शिकायत सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि आवास सहायक का आवेदन प्राप्त हो गया है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा अनुसंधानकर्ता कमलेश मिश्रा को सौंपा गया है। शिकायत की एक प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गई है। गवाहों में इसराइल नदाफ, विजय चौधरी, धनंजय कुमार, रामकृत कुमार, ब्रजमोहन चौपाल, विनोद कुमार, प्रणव कुमार, रामजी राउत और बहादुर महतो शामिल हैं।


https://ift.tt/F0KJmfM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *