दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ निवासी विनोद दास (पिता बेचन दास) को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को की गई। पुलिस विनोद दास को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी बसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। क्षेत्र में रात्रि गश्त तेज होने से चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगी है। देर रात तक गांव के चौकीदार और स्वयं थाना प्रभारी गश्त की कमान संभाले हुए हैं, जिससे चोर गिरोहों को अपने मंसूबों में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। पुलिस की इस सक्रियता की ग्रामीणों ने सराहना की है। क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपूर, राजो, शंकरपुर, भरवाड़ा, अस्थुआ, कलिगांव, सिंहवाड़ा, रामपुरा, मनिकौली, कटासा और कटका सहित कई पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि रात में पुलिस गश्ती तेज हो गई है। उनका कहना है कि जब भी रात को नींद खुलती है और वे घर से बाहर निकलते हैं, तो पुलिस और स्थानीय चौकीदार गश्त करते हुए दिख जाते हैं। हाल ही में, 20 नवंबर को हुई एक अन्य घटना में भी थाना प्रभारी बसंत कुमार ने त्वरित कार्रवाई की थी। करौनी निवासी सचिन साह से 3200 रुपए और एक मोबाइल फोन छीन लिया गया था। पुलिस ने लगातार जांच करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।
https://ift.tt/1yt6MIR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply