DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिंहवाड़ा थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित:ट्रैफिक पुलिस की मांग उठी, असामाजिक घटनाओं पर पुलिस ने दिशा-निर्देश दिए

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना परिसर में शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा अशोक चौधरी ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान आम लोगों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं। जनता दरबार में भरवाड़ा के जाम को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। स्वर्णकार शंभू ठाकुर, पूर्व मुखिया आरती देवी, शंकरपुर मुखिया प्रतिनिधि अहमद अली तमन्ने, सनहपुर पंचायत के मुखिया अमृत लाल चौरसिया और निस्ता पंचायत के सरपंच डोमू दास ने इस मुद्दे को उठाया। बताया गया कि अतिक्रमण और टेम्पो स्टैंड जाम के मुख्य कारण हैं। शंभू ठाकुर ने भरवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की। इसी क्रम में, स्वर्णकार शंभू ठाकुर ने नगर पंचायत भरवाड़ा पुरानी बाजार निवासी सुरेश ठाकुर के साथ हुए लूटपाट और गोलीकांड (कांड संख्या 153/25) के फरार मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, मोहम्मद वसीम ने शिक्षक हत्याकांड (कांड संख्या 133/25) के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग उठाई। मुखिया पप्पू चौधरी ने सिंहवाड़ा अस्पताल की जमीन से अतिक्रमण हटाने और खाड़ी भंडार परिसर में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की जानकारी दी। सनहपुर के मुखिया अमृत कुमार चौरसिया ने कोरौल पोखर के चारों ओर की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की, जबकि मनिकौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव शंकर साह ने अग्यासपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि इन समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने भरवाड़ा के जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराने की बात कही। साथ ही, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से रात में किसी भी अनहोनी की तुरंत सूचना देने का निवेदन किया। शंभू ठाकुर को सुरेश ठाकुर मामले में जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। कुछ सरपंचों ने पंचायत कचहरी के दौरान होने वाले विवादों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी की मांग की, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी बसंत कुमार को दिशा-निर्देश दिए। भरवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड 3 निवासी मोहम्मद महफूज ने अपनी जमीन पर काम रोकने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। राजो मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद शाहनवाज उर्फ बाबर ने जनता दरबार को एक अच्छी पहल बताया, जिससे पुलिस और जनता के बीच तालमेल बना रहता है और समस्याओं का निदान जल्दी होता है। इस जनता दरबार में अहमद अली तमन्ने, मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी, कटका मुखिया कुमार किशलय, कटासा मुखिया पति रमेश भगत, अस्थुआ मुखिया धर्मेंद्र यादव, निस्ता मुखिया तुलसी पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर रामेश्वर सफी और थाना प्रभारी बसंत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


https://ift.tt/T1xeEZu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *