दरभंगा के सिंघवाड़ा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, और मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज पछुआ हवाएं चलने से ठंड और बढ़ गई है। वाहन चालकों का क्या कहना है? दरभंगा से भरवाड़ा आने वाले ऑटो चालक चुनचुन सहनी ने बताया कि घने कोहरे के कारण हाईवे पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। सवारी न मिलने से डीजल-पेट्रोल का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है, जिससे परिवार का गुजारा कर्ज लेकर करना पड़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौसम में सुधार होने पर स्थिति बेहतर होगी। इसी तरह, भरवाड़ा से पुपरी के बीच चलने वाले ऑटो चालक मोहम्मद मेराज अहमद ने बताया कि सुबह से उन्हें कोई सवारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आधे घंटे और इंतजार करेंगे, अगर सवारी नहीं मिली तो गाड़ी लेकर घर चले जाएंगे। चिकित्सा प्रभारी ने दी सलाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद ने ठंड से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनाकर घर में रखने की बात कही। डॉ. प्रसाद के अनुसार, इस मौसम में शिशु, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अधिक खतरा होता है। उन्होंने हृदय रोग और अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने, नाक और कान को गर्म कपड़े से ढकने की सलाह दी। साथ ही, गर्म भोजन और गर्म पानी का सेवन करने को कहा। किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत अस्पताल आने की अपील की गई है।
https://ift.tt/juotE8m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply