सिंगापुर में नौकरी दिलाने के बहाने लगभग 500 लोगों को ठगने के आरोप में ओडिशा के गंजम जिले से 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हिलपटना निवासी सुब्रत कुमार पालो के रूप में हुई है, जिसे ब्रह्मपुर सदर पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 ‘अटल कैंटीन’ का किया उद्घाटन
पुलिस ने बताया कि सुब्रत के पास से दो मोबाइल फोन, हवाई टिकट की फोटोकॉपी, सिंगापुर के लिए कंप्यूटर द्वारा तैयार किए गए वर्क परमिट, चेन्नई के एक डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और एक शिपिंग कंपनी के कंप्यूटर द्वारा तैयार किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त किए गए।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार जनवरी से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराएगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर लगभग 500 लोगों को धोखा दिया और प्रत्येक व्यक्ति से 30,000 रुपये वसूले।
https://ift.tt/0OKgVL2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply