समस्तीपुर के कल्याणपुर इलाके के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी अरुण ठाकुर सोमवार को डीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने यहां खुद के जिंदा होने का सर्टिफिकेट दिया और कहा कि भू माफिया ने मेरी जमीन हड़पने के लिए मुझे मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव के रहने वाले 63 साल के अरुण ठाकुर के रूप में हुई है। अरुण कुमार ठाकुर साल 2003 में सेना से रिटायर हुए थे। पत्नी का दो साल पहले निधन हो चुका है। घर में दो बेटे नीतेश और गंगेश कुमार हैं। डीएम ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग की 3 तस्वीरें… 11 साल पहले आरोपी भू माफिया ने बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि गांव के कुछ भू माफिया ने साल 2014 में उनका डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया है। इसकी जानकारी रविवार को उस वक्त हुई, जब भू माफिया उनकी खेत के जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। अरुण कुमार के मुताबिक, मुझे गांव के लोगों से पता चला कि कुछ लोग आपकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसके बाद मैंने इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहू चिंतामणि को दी। चिंतामणि सरकारी टीचर है। बड़ी बहू ने जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि भू माफिया ने उसके ससुर अरुण ठाकुर का 11 साल पहले मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा चुका है। इसके बाद एक ग्रामीण ने ही अरुण ठाकुर के मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी चिंतामणि को दी। इसके बाद चिंतामणि अपने घर लौटी और पूरे मामले की जानकारी अपने ससुर को दी। सोमवार को अरुण ठाकुर अपनी बड़ी बहू के साथ कल्याणपुर अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला और कहा गया कि पंचायत सचिव से मुलाकात कीजिए। इसके बाद अरुण ठाकुर बहू के साथ डीएम कार्यालय आ गई और जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को लिखित आवेदन दिया। इसके बाद डीएम ने आवेदन लेकर जांच का आदेश दिया। डीएम रोशन कुशवाहा के मुताबिक, आवेदन की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भू माफिया जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो जानकारी हुई अरुण ठाकुर का आरोप है कि जो भू माफिया मेरे जमीन पर कब्जा करना चाहता है, उसने मेरे दोनों बेटों को शराब पिलाकर नशा का आदि बना दिया है। भू माफिया ने मेरे बेटे नीतेश और गंगेश को शराब पिलाकर 2024 और 2025 में करीब 6 कट्ठा जमीन लिखवा लिया। अरुण ठाकुर को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब तक नहीं मिली, जब तक कि भूमाफिया उनकी जमीन पर कब्जा करने नहीं पहुंचे।
https://ift.tt/0Nwpqcm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply