सास-बहू ने तो कमाल कर दिया, एकसाथ गाया ऐसा गाना, आवाज से जीत लिया दिल; देखें VIDEO
सास-बहू का रिश्ता मां-बेटी के रिश्ते के समान होता है. हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि सास अपनी बहुओं को बेटी मानें या बहुएं सास को मां मानें. अक्सर उनके बीच खटपट ही देखने को मिलती है, लेकिन ऐसी भी कई सास और बहुएं हैं, जो सच में मां-बेटी के समान ही रहती हैं और हर मामले में एक दूसरे का साथ देती हैं. ऐसी ही एक सास-बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिन्होंने अपनी शानदार आवाज से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर हर सास-बहू का रिश्ता ऐसा हो जाए, तो घर स्वर्ग बन जाएगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास कुर्सी पर बैठी है और बहू कैमरा सेट करके उनके पीछे जाकर खड़ी हो जाती है. इसके बाद सास कंप्यूटर में म्यूजिक बजा देती है, फिर बहू कहती है कि पहले आप गाएंगी. अब सास गाना शुरू करती है और उसके बाद बहू ने भी अपनी खूबसूरत आवाज दी. दोनों की जुगलबंदी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. उनकी आवाज में न सिर्फ मिठास थी बल्कि दोनों सुर में भी थीं. सास की आवाज में जहां तजुर्बे की गहराई झलकती है, तो वहीं बहू की आवाज में जोश और ताजगी दिखती है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि आप भी वाह-वाह किए बिना नहीं रह पाएंगे.
लाखों बार देखा गया वीडियो
इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर savi_yadav7 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे 9 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 90 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘सास-बहू नहीं, दोनों मां-बेटी लग रही हैं’, तो किसी ने लिखा है, ‘इन दोनों की जुगलबंदी ने तो दिल जीत लिया’. वहीं, कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि एक सुंदर संदेश भी दिया कि सास-बहू का रिश्ता भी खूबसूरत हो सकता है अगर इसे समझदारी और प्यार से निभाया जाए.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QGi9l0W
Leave a Reply