‘सासू मां के गहने पहनाओ, फिर मुझे छूना मत…’, सुहागरात पर दुल्हन ने बताई अनोखी परंपरा, फिर खेल गई गेम

‘सासू मां के गहने पहनाओ, फिर मुझे छूना मत…’, सुहागरात पर दुल्हन ने बताई अनोखी परंपरा, फिर खेल गई गेम

राजस्थान के अजमेर में एक दूल्हा धूमधाम से अपनी दुल्हनिया को घर लाया. दूल्हा बहुत खुश था. रीति-रिवाज पूरे होने के बाद बारी आई सुहागरात की. मगर दूल्हा नहीं जानता था कि उसके साथ क्या होने वाला है. दुल्हन ने पहले तो दूल्हे से कहा- सासू मां के सारे गहने लेकर आओ. दूल्हे ने गहने ले आया. फिर बोली- आज रात मुझसे दूर रहना. ये हमारी परंपरा है. दूल्हा भी मान गया. वो बेचारा दूसरे कमरे में जाकर सो गया. मगर आधी रात को कमरे का नजारा देखा, तो वो सन्न रह गया. दुल्हन तो घर से गायब थी. साथ में सारे गहने भी ले गई थी.

रोते-बिलखते दूल्हा पुलिस के पास पहुंचा. उसने दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम जितेंद्र है. जितेंद्र ने बताया कि एक दलाल ने उसका रिश्ता आगरा की लड़की से तय करवाया था. बदले में उसने दो लाख की डिमांड की थी. दूल्हे के परिवार ने ये रकम दे भी दी. इसके बाद जयपुर में धूमधाम से शादी हुई. बाद में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ किशनगढ़ पहुंची. यहां दुल्हन का ससुराल था.

सुहागरात पर परंपरा का बहाना

दुल्हन का धूमधाम से स्वागत किया गया. बाद में सुहागरात के वक्त दुल्हन ने परंपरा के नाम पर दूल्हे से कहा कि वो पहली रात उसके साथ नहीं सो सकती. दूल्हा भी मान गया. दुल्हन ने उसे ये भी कहा कि परंपरा के मुताबिक, सास के गहने भी वही पहनेगी एक रात के लिए. सासू मां ने भी गहने दे दिए. मगर रातोरात दुल्हन उनके साथ खेल गई. वो कब घर से भाग गई, किसी को पता ही नहीं चला.

आधी रात को खुली दूल्हे की नींद

दूल्हे की देर रात 3 बजे नींद खुली. उसे पानी पीना था. तब देखा कि दुल्हन के कमरे का दरवाजा खुला है. दूल्हा अंदर गया तो पाया कि दुल्हन तो वहां है ही नहीं. अलमारी भी खुली पड़ी है. वहां से सारे गहने गायब हैं. दूल्हे ने शोर मचाया. परिवार के अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे. दुल्हन को तलाशने की कोशिश की गई. मगर वो नहीं मिली. तब वो समझ गए कि दुल्हन उन्हें चूना लगाकर भाग गई है.

पुलिस में दर्ज करवाया मामला

पीड़ित परिवार ने फिर अगले दिन मदनगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब दुल्हन व दलाल जितेंद्र दोनों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल ये दोनों ही फरार हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mw5XIcU