साल 2025 में चांदी ने सोने को छोड़ा पीछे, इस वजह से तेजी से बढ़ रही है कीमत
2025 में निवेश की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक चांदी ने सोने को पीछे छोड़ते हुए शानदार रिटर्न दिए हैं. जहां चांदी ने 53 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं सोने की कीमतों में 49 फीसदी की बढ़ोतरी ही हुई है. MCX पर चांदी का भाव रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹1,44,179 प्रति किलो तक पहुंच गया है.
चांदी की कीमत क्यों बढ़ रही है?
चांदी की इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे पहले तो चांदी सिर्फ गहनों या सजावट का सामान नहीं रही, बल्कि अब यह औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने वाली धातु बन गई है. खासकर हरित ऊर्जा के क्षेत्र में जैसे सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहन बनाना, इन चीजों में चांदी की बहुत मांग है.
दूसरी वजह है डॉलर का कमजोर होना. डॉलर कमजोर पड़ने से कमोडिटी की कीमतें बढ़ती हैं, जिससे चांदी की कीमतों को मदद मिली है. इसके अलावा निवेशकों का चांदी के ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में लगातार पैसा लगाना और चांदी की सप्लाई में कमी भी इसके दामों को बढ़ा रही है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने बताया कि चांदी में निवेशक इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यह महंगाई से बचाव के साथ-साथ उद्योगों की रिकवरी का भी फायदा देती है.
निवेशकों को इसलिए पसंद आ रही है चांदी
सोना हमेशा सुरक्षित निवेश माना गया है, लेकिन इस साल चांदी की जो तेजी आई है, उससे यह साबित होता है कि अब यह एक दोहरी भूमिका निभाने वाली धातु बन गई है. यह महंगाई से बचाव का काम भी करती है और औद्योगिक जरूरतों को भी पूरा करती है.
मेटा इक्विटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलानत्री बताते हैं कि चांदी ने 14 साल बाद सबसे ऊंचा स्तर छुआ है. वे कहते हैं कि अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं.
अभी कितनी बढ़ेगी चांदी की कीमत
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में चांदी की कीमतें और बढ़ेंगी. जिगर त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में संभावित कटौती और चांदी की सुरक्षा और औद्योगिक दोनों तरह की जरूरतों के कारण चांदी का भाव ₹1,70,000 से ₹1,75,000 प्रति किलो तक पहुंच सकता है.
राहुल कलानत्री ने बताया कि चांदी के लिए नजदीकी समर्थन स्तर ₹1,41,050 से ₹1,41,450 और प्रतिरोध स्तर ₹1,42,950 से ₹1,43,800 के बीच है. वैश्विक आर्थिक नीतियों और मुद्रास्फीति के अनिश्चित माहौल में चांदी को एक भरोसेमंद और आकर्षक निवेश माना जा रहा है.
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/He5k6QV
Leave a Reply