DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साल के आखिरी दिन 25 IPS को नई जिम्मेदारी:DIG रैंक के अफसर अपने से जूनियर पोस्ट का काम देखेंगे, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट

बिहार सरकार ने साल के अंतिम दिन 25 आईएपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दी। डीआईजी रैंक के अफसर अपने से जूनियर पोस्ट का काम देखेंगे। गृह विभाग ने प्रोन्नति का लाभ देते हुए इन्हें पोस्टिंग दी है। दो जिलों में नए SSP – आईपीएस आनंद कुमार(2012)-गया एसएसपी – आईपीएस कुमार आशीष(2012)-सारण एसएसपी तीन जिलों में नए SP – आईपीएस सुशांत कुमार सरोज (2012)-बगहा एसपी – आईपीएस मनोज कुमार तिवारी(2012)- सिवान एसपी – आईपीएस शैलेश कुमार सिन्हा(2012)-शिवहर एसपी दो रेल एसपी को प्रोन्नति – आईपीएस डा.इनामुल हक मेंगनू (2012)-पटना रेल एसपी – आईपीएस रमन कुमार चौधरी(2012)-जमालपुर रेल एसपी 3 DIG की प्रोन्नति – आईपीएस मनोज कुमार (2008)-कोसी डीआईजी
– आईपीएस संजय कुमार(2008)-साईबर अपराध डीआईजी
– आईपीएस विवेकानंद(2008)-एसटीएफ डीजाईजी इन IPS का प्रमोशन – आईपीएस रवि रंजन(2012)-गृह रक्षा वाहिनी कमांडेंट
– आईपीएस अवकाश कुमार (2012)-कमांडेट बिविसपु-1
– आईपीएस दीपक रंजन(2012)-बोधगया बिविसपु-3 कमांडेंट,अतिरिक्त प्रभार
– आईपीएस आमिर जावेद(2012)-सीआईडी कमजोर वर्ग महिला प्रकोष्ठ एसपी
– आईपीएस अशोक कुमार सिंह(2012)-मानवाधिकार आयोग एसपी
– आईपीएस संजय कुमार सिंह(2012)-स्पेशल टास्क फोर्स अभियान एसपी
– आईपीएस राजीव रंजन-1(2012)-सीआईडी एसपी
– आईपीएस राकेश कुमार सिन्हा (2012)-विजिलेंस एसपी
– आईपीएस अजय कुमार पांडेय(2012)- कमांडेंट,डुमरांव बिविसपु -4 और 18 का चार्ज
– आईपीएस नीरज कुमार सिंह-आतंकवाद निरोधक दस्ता,एसपी
– आईपीएस राजीव रंजन-2(2012)-पुलिस महानिरीक्षक सहायक पटना
– आईपीएस सत्यनारायण कुमार (2012)-अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा कमांडेंट
– आईपीएस रमा शंकर राय(2012)-मुजफ्फरपुर बि विसपु-6 कमांडेंट
– आईपीएस सुशील कुमार(2012)-राजगीर पुलिस अकादमी सहायक निदेशक
– आईपीएस दिलनवाज अहमद(2012)-पटना बिविसपु 14 के कमांडेंट तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में 2.30 घंटे तक चली जांच लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार की सुबह बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिवर्सल हॉस्पिटल कंकड़बाग के इमरजेंसी में ले जाया गया है। वे एक दिन पहले मंगलवार को भी रात के समय मेडिवर्सल हॉस्पिटल गए थे, लेकिन तब वे किसी पेशेंट को देखने गए थे। बुधवार को तेजप्रताप यादव खुद अपना इलाज कराने मेडिवर्सल पहुंचे। पेट में काफी दर्द होने के बाद तेजप्रताप अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया। जानकारी अनुसार डॉक्टरों ने उनकी पेट से संबंधित जांच की। डॉक्टर मराची रंजन ने उनका चेकअप किया। अल्ट्रासाउंड मेडिवर्सल में डॉक्टर पीयूष ने किया है। जानकारी है कि सब कुछ सामान्य है। बुधवार को तेजप्रताप यादव लगभग 11 बजे हॉस्पिटल पहुंचे और 2.30 घंटे तक उनकी जांच चली है। डॉक्टर ने कुछ दवाएं दी हैं और परहेज भी बताया है। चिराग के सांसद के लापता होने का लगाया पोस्टर जमुई में बुधवार सुबह प्रमुख स्थानों पर जमुई लोकसभा के सांसद अरुण भारती के लापता होने से संबंधित पर्चे देखे गए। कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और के.के.एम कॉलेज के आसपास दीवारों पर चिपके पोस्टरों को आम लोगों ने देखा और चर्चा शुरू हो गई। पर्चों में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती को “लापता” बताया गया है। अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं। पोस्टर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और इसे राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखा जा रहा है। सांसद अरुण भारती करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं। वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में अंतिम बार जमुई पहुंचे थे। CM नीतीश के बेटे निशांत को लेकर पटना में लगा पोस्टर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग लगातार उठ रही है। पटना में एक बार फिर से पोस्टर के जरिए ऐसी मांग उठाई गई है। छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की तरफ पटना में पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा है कि, चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार। अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार।’ नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी गई हैं इससे पहले कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल भी किया था। RJD बोली-अशोक चौधरी की नियुक्ति मामले का जांच हो बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के नाम को लेकर सहायक व्याख्याता की नियुक्ति सूची से जुड़ा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरजेडी का कहना है कि मीडिया में प्रकाशित खबरों से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब आना जरूरी है। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अंग्रेजी दैनिक अखबारों में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है कि मंत्री अशोक चौधरी का नाम सहायक व्याख्याता की नियुक्ति सूची में शामिल था, लेकिन बाद में उनका नाम सूची से हटा दिया गया। पार्टी ने इस खबर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बेहद गंभीर मामला बताया है।


https://ift.tt/NabtJGP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *