बेतिया|नगर के छावनी मोहल्ले के आईपीएस गली वार्ड पांच से 15 वर्षीय किशोरी नसरीन खातून लापता हो गई है। वह घर से सामान खरीदने के लिए निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। मामले में किशोरी की मां पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत निमई पवरिया टोला वार्ड 11 निवासी रूबी खातून ने कालीबाग थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। रूबी खातून ने पुलिस से बताया है कि उसकी पुत्री गांव के बहन सबीहा मुमताज के घर छावनी में रहकर अरबी की तालीम हासिल कर रही थी। 15 दिन पहले घर गई थी और दोबारा वापस छावनी आकर पढ़ाई कर रही थी। छह दिसंबर की दोपहर वह सामान खरीदने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply