नवादा में जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की पेंशन और गैर-पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कई योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। बैठक में प्रभारी सहायक निदेशक अमरनाथ कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत नवादा जिले में कुल 20,264 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 12,829 स्वीकृत हुए, जबकि 7,087 आवेदन लंबित पाए गए। योजना का लक्ष्य 14,196 था, जिसके मुकाबले 90.37 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने सिरदला, नरहट और काशीचक प्रखंडों में लक्ष्य के मुकाबले सबसे कम उपलब्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सृजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बिहार निशक्तता पेंशन योजना के अंतर्गत 758 आवेदन स्वीकृत हुए, जिसकी उपलब्धि लक्ष्य के मुकाबले 52.06 प्रतिशत रही। पकरीबरावां, रोह, नारदीगंज और अकबरपुर में कम उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 890 आवेदन स्वीकृत हुए, जिसकी उपलब्धि मात्र 44.46 प्रतिशत दर्ज की गई। इस पर जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में 144 आवेदन स्वीकृत हुए और 79.12 प्रतिशत उपलब्धि रही। काशीचक, अकबरपुर और वारिसलीगंज में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने को कहा। इसके अतिरिक्त, बीपीएल परिवारों के लिए संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की उपलब्धि भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने इन सभी लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/J2IvdNm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply