भास्कर न्यूज|दरभंगा इंडियन इंग्लिश स्कूल, एकमीघाट में शनिवार को तीन दिवसीय प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का भव्य समापन हुआ। 24 से 26 नवम्बर तक चले इस समारोह में स्कूल स्तर पर आयोजित सात प्रमुख प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहले दिन 24 नवम्बर को शैक्षणिक टॉपर्स और 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 25 नवम्बर को कक्षा 3 से 8 तक आयोजित 15 अगस्त भाषण प्रतियोगिता तथा कक्षा 5 से 10 की छात्राओं के बीच हुई रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन 26 नवम्बर को नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों की हैंडराइटिंग और स्पोर्ट्स प्रतियोगिता तथा नर्सरी से दसवीं तक की ड्राइंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्राचार्य ने सभी बच्चों को मंच पर बुलाकर व्यक्तिगत रूप से मोमेंटो प्रदान किए। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “हर बच्चा यहां चैम्पियन है… जो आज मंच पर नहीं हैं, अगले साल ज़रूर होंगे।” तीन दिनों तक विद्यालय परिसर बच्चों की तालियों, उत्साह और उमंग से गूंजता रहा। इंडियन इंग्लिश स्कूल परिवार ने सभी विजेता छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी।
https://ift.tt/65YhOdW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply