DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साइको किलर पर और भी हत्याओं का शक:रिश्तेदार बोले-परिवार में पहले भी कई संदिग्ध मौत हुईं; विधि-शुभम की हत्या से पहले VIDEO सामने आया

हरियाणा के सोनीपत की 6 साल की बच्ची विधि की मौत के बाद साइको किलर पूनम से जुड़े हुए अलग-अलग मामलों की परत खुल रही है। सोनीपत में दैनिक भास्कर एप की टीम ने उसके परिवार से बातचीत की तो कई बड़े खुलासे किए। परिवार के लोगों ने कहा कि चार बच्चों को मौत के घाट उतारने वाली पूनम को उसी तरह की मौत मिलनी चाहिए, जिस तरह से उसने बच्चों को बेदर्दी से मारा। परिवार के लोगों ने पूनम के लिए फांसी की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ सोनीपत में भी पूनम के खिलाफ दो हत्याओं को लेकर भी शिकायत दी गई है। विधि के पिता संदीप ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत का कनेक्शन पूनम से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। उसकी बहन भी संदिग्ध हालत में एक्सपायर हुई थी, उसका भी शक अब पूनम पर जा रहा है। उधर, पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूनम ने 12 जनवरी 2023 को अपने 3 साल के बेटे शुभम और भांजी इशिका को पानी की हौद में डुबोकर मार डाला था। इससे एक दिन पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बच्चे बेड पर खूब खेल और मस्ती कर रहे थे। यह वीडियो पूनम ने ही बनाई थी। दोनों का यह खेलना कूदना आखिरी साबित हुआ। पुलिस पूछताछ में पूनम बोली- बच्चे डूबोकर मारने में सुकून मिलता था
6 साल की भतीजी विधि, 3 साल के बेटे शुभम, भांजी इशिका और भतीजा जिया को मारने वाली साइको किलर पूनम ने पुलिस के सामने चौकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने जब उससे पूछा कि बच्चों को डूबोकर ही क्यों मारा? उसका जवाब था- बच्चों की जब पानी में सांस उखड़ती थी तो सुकून मिलता था। दिल हलका हो जाता था। इस केस में पानीपत सीआईए प्रभारी फूलकुमार ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पूनम काे बुधवार काे जेल की बैरक में बंद किया गया। शाम को उसने आराम से खाना खाया और चैन की नींद ली। उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। अलग-अलग केस स्टडी में समझिए साइको किलर पूनम पर क्यों शक केस–1: आठ महीने में बहन पूजा की संदिग्ध मौत
संदीप ने बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी के बाद 2021 में 8 महीने के भीतर ही संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। अब परिवार अपनी बहन की मौत का कनेक्शन भी पूनम से जोड़कर देख रहा है। कहना है कि उसकी बहन पूजा ने एमएससी मैथ्स ऑनर्स से की थी। पढ़ाई में होशियार होने के साथ ही वह खूबसूरत भी थी। पूनम को उससे हमेशा जलन होनी थी। शादी के आठ-नौ महीने बाद ही पूजा ने अचानक बोलना बंद कर दिया था और खाना पीना तक छोड़ दिया था। संदीप को शक है कि पूजा को जरूर कुछ ऐसा खिलाया गया कि उसकी तिल-तिल कर मौत हुई। केस-–2: प्रेग्नेंट ननद से मिलने गई और अगले ही दिन मिसकैरेज
संदीप ने बताया उनकी शादी 2018 में राखी निवासी रोहतक में हुई थी। इसके ठीक 11 महीने बाद नवीन और पूनम की शादी 2019 में हुई थी। शादी के बाद गांव भावड़ से पूनम पति नवीन के साथ उसकी बहन पिंकी के घर गांव गंगाना में सीधा (हरियाणा में त्योहार पर दिया जाने वाला सामान) देने के लिए गई थी। तब नवीन की बहन पिंकी 5 महीने की प्रेग्नेंट थी। उस दौरान पूनम ने पिंकी को कुछ खिलाया। अगले दिन ही गर्भ मिसकैरेज हो गया। हालांकि तब पूनम पर किसी ने शक नहीं किया, लेकिन अब शक हो रहा है। केस 3: पहले भी दो बार विधि की हत्या की कोशिश
संदीप ने बताया कि उनकी बेटी विधि को मारने के लिए पूनम पहले भी दो बार प्लानिंग कर चुकी थी। रिश्तों और ममता में बंधा होने के चलते परिवार का कोई भी शख्स पूनम पर शक भी नहीं कर पाया। बताया कि उसकी पत्नी और बेटी की सुंदरता को लेकर अक्सर वह तारीफ करती रहती थी, लेकिन अंदर कहीं न कहीं जलन थी। संदीप ने बताया कि पहले जब उसकी बेटी के शरीर पर गरम चाय डाली थी तो हाथ और चेहरा जल गया था। उस दौरान भी पूनम ने झूठी कहानी बनाकर परिवार को गुमराह कर दिया था। उसने कहा था कि अचानक विधि सामने से आ गई थी और टक्कर होने से चाय उस पर गिर गई थी। केस 4: दो साल की विधि की आंख में पेंसिल मारी
संदीप ने बताया कि विधि 2 साल की थी, तो एक बार उसकी पत्नी राखी गांव में गई हुई थी। उस दौरान भी पूनम ने विधि की आंख में पेंसिल मारी थी, जब परिवार के लोग आए और विधि की आंखों से खून बह रहा था। संदीप ने बताया कि पूनम उसकी बेटी को बदसूरत करना चाहती थी।
उस दौरान भी पूनम ने बहाना बनाया था कि वह काम कर रही थी और उसे मालूम नहीं कि कब विधि ने पेंसिल उठाकर आंख में मार ली। परिवार को तब भी पूनम पर शक नहीं हुआ। हर बार पूनम नई कहानी बनकर बच जाती थी। केस 5: नई गाड़ी में सोनीपत जाने की जिद और एक महीने पुरानी साजिश
संदीप ने बताया कि पूनम एक महीना पहले भी वारदात को अंजाम देना चाहती थी। उसके चचेरे भाई नवीन ने एक महीना पहले ही टाटा अल्टोस गाड़ी ली थी। नवीन ने पत्नी पूनम को यह कहा था कि नई गाड़ी में सोनीपत भाई के घर चलेंगे।
नवीन अपना सर्विस स्टेशन गोहाना में चलाते हैं। सर्विस स्टेशन पर लड़कों की कमी होने के चलते वह अपनी पत्नी पूनम से कहे हुए वादे को पूरा नहीं कर पा रहे थे। पूनम एक सप्ताह में 5 से 6 बार बोल चुकी थी कि कब सोनीपत चलोगे। हो ना हो, उस वक्त भी पूनम की कोई प्लानिंग चल रही थी। शादी समारोह में भी मां-बेटी की सुंदरता से उपजी जलन
संदीप ने बताया कि 30 नवंबर को पूरा परिवार जहां शादी समारोह में नौल्था गांव में गया हुआ था तो पूनम का भी रिश्तेदारी कनेक्शन होने के कारण वह अपने मायके सिवाह से शादी समारोह में आई थी। शादी के दौरान वह उसकी पत्नी राखी के लहंगे और विधि की ड्रेस की बहुत तारीफ कर रही थी। हत्या वाले दिन विधि के गाल को टच करके कहा था कि आप बहुत अच्छे लग रहे हो। किसी को शक नहीं था कि पूनम को मां-बेटी की सुंदरता रास नहीं आ रही। पूनम ने षड्यंत्र के तहत विधि से कहा था कि बेटा मेरी मदद कर दो पानी का तब हटवाना है। विधि ने कहा-ठीक है चाची, मैं आपकी हेल्प कर देती हूं। पूनम ने इसी हेल्प का बहाना बनाकर विधि को पानी के टब में डुबोकर मार डाला। ससुराल जाने से एक दिन पहले ही करती थी वारदात
संदीप बताते हैं कि जब भी पूनम का पति नवीन उसे घर लाने के लिए कहता था तो वह ठीक 1 दिन पहले ही बच्चे की मौत का हवाला दे देती थी। हालांकि उस दौरान वह यह कहती थी कि परिवार में बच्चा एक्सपायर हो गया है और उसके बाद वह फिर अपनी मां के घर रुक जाती थी। नौल्था गांव में शादी के उपरांत भी नवीन अपनी ससुराल सिवाह में जाने वाला था। वह अपनी पत्नी पूनम को अपने गांव भावड़ में साथ लेकर जाता। मगर, ठीक 1 दिन पहले उसने अपनी ही भतीजी मौत की नींद सुला दी। और एक बार फिर वह ससुराल जाने से बच गई। तीन मौत में यही किस्सा सामने आया है। नवीन के बेटे को दूध पिला रही विधि की मां
पूनम ने जिस विधि को बेरहमी से मारा, अब उस बच्ची की मां राखी ही पूनम के 21 महीने के बेटे को संभाल रही है। पूनम का बेटा सोनीपत में संदीप के घर रखा गया है। संदीप की पत्नी राखी ही उसे अपने बच्चे की तरह दूध पिला रही है और अपनी ममता का फर्ज पूरा कर रही है। पति नवीन ने कहा-परिवार को गुमराह करती थी पूनम
पूनम के पति नवीन ने बताया कि जैसा भूतिया फिल्मों में आत्मा आने के सीन होते हैं, पूनम वैसा ही व्यवहार करती थी। 2019 में उनकी शादी हुई और अगले ही साल बेटा हुआ। साल 2023 में पूनम ने बेटे और भांजी को डूबोकर मार दिया। तब तो किसी को शक नहीं हुआ था। बेटे की मौत के बाद पूनम कभी बेसुध हो जाती तो कभी पागलों जैसा व्यवहार करना शुरू कर देती थी। परिवार को लगता था कि बेटे के चले जाने के कारण वह सदमे में है। मगर, अब लग रहा है कि पूनम परिवार को गुमराह करने के लिए ऐसा करती थी। पति ने बताया कि पूनम का जींद और चंडीगढ़ में भी मनोरोग विशेषज्ञों से इलाज भी करवाया था। घर में आग से लेकर कपड़े काटने तक की हरकतें
नवीन बताते हैं कि घर में अजीबोगरीब चीजें हो रही थी। कभी घर में रखे हुए कपड़े कट जाते तो कभी कहीं आग लग जाती थी। पूनम उन सब बातों का हवाला देकर गांव के पड़ोस में मरे युवक की आत्मा के होने की बात कहती थी। परिवार ने उसे कैराना में एक तांत्रिक के पास भी दिखाया था। संदीप ने भी बताया कि दो बार उसकी पत्नी के कपड़े भी काटे गए थे। ——————— साइको किलर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पानीपत में साइको किलर का तांत्रिक कनेक्शन:MA-B.Ed पास पूनम खुद में युवक की आत्मा बताती थी; 4 बच्चों के मर्डर में पकड़ी गई हरियाणा के पानीपत व सोनीपत में चार बच्चों को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर (32) साल की पूनम की कहानी बेहद डरावनी है। एक के बाद एक 4 बच्चों की हत्याएं कर चुकी पूनम की गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया परेड कराई गई तो चेहरा बेशक चुनरी से ढंका था, लेकिन आंखें बेहद क्रूर नजर आ रही थीं। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/9FQhcSB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *