सिटी रिपोर्टर | गोपालगंज फैजुल्लाहपुर स्थित ओम हरी दीना देवी पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत बरौली विधायक मंजीत कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रेमशंकर यादव, विद्यालय के निदेशक डॉ. शुभ नारायण राय, प्राचार्य एस.के. यादव एवं अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद केक काटकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास का आधार है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से इसका लाभ उठाने की अपील की। वहीं पूर्व विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास की रीढ़ है। प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाए। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मणि शंकर दास, पूर्व जिला पार्षद विजय बहादुर यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय राय, पूर्व सरपंच उपेंद्र सिंह, गीतकार महेश परदेसी, समाजसेवी रोहित सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय कुमार कुशवाहा ने किया।
https://ift.tt/VTOP8F6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply