DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सांसद सुधाकर सिंह ने गडकरी से की मुलाकात:बक्सर की सड़क-यातायात समस्याओं पर समाधान की मांग, बोले-FOB निर्माण सुरक्षा का होगा मजबूत विकल्प

बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बक्सर लोकसभा क्षेत्र की लंबे समय से लंबित सड़क और यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान में तेजी लाने का आग्रह किया। सांसद ने क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं और उनके प्रस्तावित समाधानों को विस्तार से मंत्री के सामने रखा, ताकि इन परियोजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके। ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए दिया सुझाव सांसद ने सबसे पहले बक्सर शहर के गोलंबर पर होने वाली भीषण ट्रैफिक समस्या पर मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि गोलंबर क्षेत्र लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण दबाव झेल रहा है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सांसद ने सुझाव दिया कि इस समस्या का स्थायी समाधान दलसागर के पास से बाईपास निर्माण, गंगा पर नए पुल और ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से नए एलाइन्मेंट को जोड़ने से संभव है। इससे शहर के भीतर से भारी वाहनों का दबाव कम होगा और यातायात सुगम बनेगा। FOB निर्माण सुरक्षा का होगा मजबूत विकल्प इसके बाद सांसद ने NH-922 (बक्सर-आरा) पर चुरामनपुर, धरहरा और अहिरौली में फुट ओवरब्रिज (FOB) निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि ये हिस्से अत्यंत भीड़भाड़ वाले हैं और प्रतिदिन हजारों लोग सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है। FOB निर्माण यहां सुरक्षा का मजबूत विकल्प होगा। सांसद ने चौसा से वाराणसी तक 4-लेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र के व्यापार, यात्रियों की सुविधा और आपसी कनेक्टिविटी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 4-लेन निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत इसी क्रम में उन्होंने आरा-मोहानिया 4-लेन सड़क में निर्माण अनियमितताओं की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं और परेशानियां बढ़ रही हैं। उन्होंने मंत्री से मांग की कि सड़क को मानक के अनुसार दोबारा दुरुस्त कराया जाए और दोषी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सांसद ने चौसा-मोहानिया NH मार्ग पर पंजरा के पास निर्माणाधीन नए पुल की ऊंचाई पुराने पुल के बराबर रखने का आग्रह भी किया। उनका तर्क था कि इससे नदी के जलप्रवाह में बाधा नहीं आएगी और बाढ़ या जलजमाव की स्थितियां नहीं बनेंगी। अंत में, उन्होंने बक्सर–दिनारा NH-319 पर धनसोई होते हुए दिनारा के पास बने खतरनाक ब्लैक स्पॉट पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता बताई। यह क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील है, ऐसे में ओवरब्रिज यातायात को सुरक्षित और व्यवस्थित करेगा।


https://ift.tt/1D8Mpgv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *