समस्तीपुर केनरा बैंक परिसर में नदी का सम्मान सेवा का अभियान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। ताकि महिलाएं खुद रोजगार कमा सके और अपने परिवार का अपहरण पोषण कर सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सांकेतिक तौर पर पांच महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया। उधर बैंक की ओर से इस कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। आने वाले समय में मिलेंगे 2-2 लाख रुपए इस मौके पर संसद ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास को लेकर कई तरह की योजना चल रही है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार के लिए 10- 10 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं, आने वाले दिनों में उन्हें दो-दो लाख रुपए भी दिए जाएंगे। जिससे वह अपना स्वयं का रोजगार कर सकेंगी। वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर भी दिया गया कार्यक्रम के दौरान बैंक के अलावा सदर अस्पताल व स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर भी प्रदान किया गया। ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी ना हो। इस योजना के तहत दिव्यांग के साथ ही व्हाट इस द नागरिकों के बीच विभिन्न प्रखंडों में भी व्हीलचेयर का वितरण किया गया। इस मौके पर बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/er4ApOi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply