उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर और उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद थम नहीं रहा है। इंदौर की रहने वाली रोहिणी ने अब दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनके मां-बाप को जेल भिजवाने की धमकी दी है। रोहिणी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे मम्मी-पापा मेरे भगवान हैं। उन्हें थोड़ी भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। अमित शाह भी बचा नहीं पाएंगे। तेरी लड़ाई मुझसे है न। मुझसे लड़। पूरे देश में मेरे खिलाफ FIR करा, मेरी हत्या करा दे, जो करना है, कर। लेकिन मेरे परिवार को बीच में मत ला।’ दूसरी पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, ‘तेरी दुश्मन थी नहीं लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूं। अब तुझे पूरी तरह से खत्म करूंगी। जब बात मां-बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते हैं। आ रही हूं इंडिया वापस…तू वेट कर मेरा अब।’ बता दें कि रोहिणी अभी स्विट्जरलैंड में रहती हैं। पढ़िए, डॉ. रोहिणी घावरी के दोनों ट्वीट…
एक महीने पहले सांसद से बातचीत का ऑडियो जारी किया था
डॉ. रोहिणी घावरी ने 23 अक्टूबर को X पर एक ऑडियो पोस्ट किया था। इसके साथ लिखा था- बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच, बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश है। चंद्रशेखर ने कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं। धमकी देती थीं। कहती थीं कि मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कि कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया है। आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी। रोहिणी ने दावा किया था कि ऑडियो में वह सांसद चंद्रशेखर से बात कर रही हैं। ऑडियो में चंद्रशेखर की ही आवाज है। दावा है कि ऑडियो में चंद्रशेखर कह रहे हैं कि अगर उत्तराधिकारी बनाया जाएगा, तो आजाद समाज पार्टी विलय कर दूंगा। रोहिणी का यह भी कहना है कि चंद्रशेखर अमेरिका के सोनू अंबेडकर की किताब ‘कांशीराम साहब की हत्यारन’ जाटव समाज को देकर बहनजी के प्रति नफरत फैला रहे हैं। सफाईकर्मी की बेटी हैं रोहिणी, स्विट्जरलैंड में जॉब
डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाली सफाईकर्मी की बेटी हैं। वह 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। पढ़ाई के दौरान ही वह और चंद्रशेखर एक दूसरे के संपर्क में आए थे। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। फिलहाल, डॉ. रोहिणी घावरी स्विट्जरलैंड में जॉब कर रही हैं। एनजीओ भी चला रही हैं। सुसाइड की दे चुकी हैं धमकी
करीब दो महीने पहले पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। रोहिणी ने 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा- मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा। अब जानिए क्या है पूरा विवाद?
पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने पहले सोशल मीडिया का सहारा लिया और चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद रोहिणी ने कहा था- कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। सच सामने आकर रहेगा। स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी। पीछे नहीं हटूंगी।
https://ift.tt/CZTDWbw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply