मोतिहारी के सुगौली नगर स्थित महारानी जानकी स्टेडियम में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के बाद, उन्होंने कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित युग्म पंचमुखी शिव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आयोजन की सफलता की कामना की। विधायक ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने भी स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। सांसद खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, कबड्डी और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों—सुगौली, रक्सौल और नरकटिया—के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। हाईस्कूल से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे हिस्सा
विधायक बबलू गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने यह भी बताया कि हाईस्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है।
https://ift.tt/C0e9IyE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply