सहेली की शादी में खिलेगा रूप, नेशनल क्रश रश्मिका के एथनिक लुक्स से लें आइडिया
रश्मिका मंदाना इस वाइब्रेंट यलो कलर के गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा में रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने लहंगा के साथ डबल ड्रेप दुपट्टा पेयर किया है, जिससे वाइट और पिंक का कंट्रास्ट क्रिएट हुआ है. सिंपल चोटी, हैवी एसेसरीज और न्यूट्रल मेकअप लुक में वो गॉर्जियस लग रही हैं.
सहेली का शादी में अगर ग्लैम लुक क्रिएट करना है तो रश्मिका की तरह आप गोल्डन लहंगा वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ प्लंजिंग नेक लाइन का कटस्लीव ब्लाउज वियर किया है और साथ में डेजलिंग टच को इनहैंस करने के लिए गोल्डन दुपट्टे की वन शोल्डर ड्रेपिंग की है.
शादी में अगर साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो रश्मिका का ये लुक रीक्रिएट किया जा सकता है. एक्ट्रेस ग्रीन कलर की गोल्डन एम्ब्रॉयडरी साड़ी में फ्लॉलेस लुक में नजर आ रही हैं. डायमंड शेप नेकलाइन कट स्लीव ब्लाउज, बैक में ट्विग फ्लैप और साथ में हार्ट शेप की मैचिंग पोटली पर्स के साथ उनका ये लुक वेडिंग परफेक्ट है.
रश्मिका का ये लुक रीक्रिएट कर लिया तो सहेली की शादी में आपकी राजसी ठाठ वाला रॉयल लुक मिलेगा. रेड कलर के जरी वर्क लॉन्ग लेंथ अनारकली सूट में रश्मिका मंदाना का ये लुक काफी रिच है, साथ में बनारसी फैब्रिक का हैवी दुपट्टा उनके इस सूट को और भी क्लासी बना रहा है. सिंपल हेयर स्टाइल, पोल्की झुमके और माथे पर बिंदी के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है.
ऑरेंज कलर के हैवी जरी वर्क कुर्ती सूट में रश्मिका का ये लुक भी वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है. सिल्क का शाइनी एम्बेलिश्ड दुपट्टा और नेकलेस से लेकर ईयररिंग तक जड़ाऊ ज्वेलरी उनके लुक को कंप्लीट बना रहे हैं, एक्ट्रेस ने सूट कलर के कॉम्बिनेशन को देखते हुए वार्म स्किन टोन मेकअप किया है जो उनके स्टाइल को इनहैंस कर रहा है.
रश्मिका मंदाना ने रेड कलर का लाइट वेट लहंगा वियर किया है, जिसमें उनका ये लुक क्लासिक लग रहा है, साथ में शिफॉन का गोटा-पट्टी के किनारे वाला दुपट्टा भी उनके लुक को स्टनर बना रहा है. ग्रीन स्टोन इयररिंग से कंट्रास्ट क्रिएट किया गया है. सिंपल हेयर बन और फ्लॉलेस मेकअप के साथ उनका ये लुक आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4XZD5hP
Leave a Reply